संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देशानुसार अनुमंडल क्षेत्र में मादक पदार्थ, अवैध शराब की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 15 जनवरी 25 को गुप्त सूचना के आधार पर लगभग 3.00 बजे भंगहा थाना एवं एस.एस.वी.के द्वारा संयुक्त रूप से नगरदेही में ओरिया नदी सीमा स्तंभ संख्या 423/6 के पास नाका लगाकर छापामारी कर एक व्यक्ति को 28.5 किलोग्राम मादक पदार्थ(गांजा) के साथ गिरफ्तार किया गया है । जबकि दूसरा व्यक्ति गांजा फेंक कर अंधेरा का लाभ उठाकर नेपाल भागने में सफल रहा है।
गिरफ्तारी
1. प्रभु पटेल पिता ब्रह्मदेव पटेल ग्राम परसवा थाना सेरवा जिला परसा नेपाल।
बरामदगी
1. 28.5 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा)
बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर।