Bihar. News ऐतिहासिक रमना को भू-माफिया से मुक्त कराने को लेकर वार्ड पार्षद ने नगर आयुक्त को दिया आवेदन
नगर आयुक्त के रोक के बावजूद तेजी से बड़े भूखण्ड पर अतिक्रमण कर दुकान किसकी मिलीभगत से बनाया जा रहा है - सविता देवी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
पश्चिम चम्पारण के बेतिया में बेतिया राज की एक ऐतिहासिक मैदान जिसे बड़ा रमना के नाम से जाना जाता है और यहाँ जिले भर के खिलाड़ी अपने खेल का अभ्यास और प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं। इसके अलावे यहां समय समय पर राजनीतिक और गैर राजनीतिक सभाएं भी होती रहती है। इस मैदान के पूर्व – उत्तर महाराजा स्टेडियम है। जिस स्टेडियम के सटे पूर्व उत्तर के खाली जमीन पर भू माफियाओं की गिद्ध दृष्टि पड़ गई है। जिसका परिणाम है कि हर दिन किसी ना किसी हथकंडा से उक्त जमीन पर कभी स्थाई तो कभी अस्थाई निर्माण करा कर जमीन कब्जा कर खरीद बिक्री व किराया चलाने की कोशिश शुरू हो गई है।
इस गंभीर समस्या को देखते हुए वार्ड 18 की पार्षद सविता देवी ने नगर आयुक्त शंभू कुमार को आवेदन दिया है और ऐतिहासिक रमना व स्टेडियम की जमीन को संरक्षित करने का आग्रह किया है। वहीं आवेदन में उन्होंने लिखा है कि आपके स्पष्ट आदेश के बाद भी अतिक्रमणकारी कैसे और किसकी मिलीभगत से अतिक्रमण कर बड़े भू-भाग पर दुकान बनवा लिया गया है। जिसकी जांच निश्चित रूप से होनी चाहिए।
वार्ड पार्षद ने इस आशय के आवेदन की प्रतिलिपि बेतिया के जिलाधिकारी, नगर निगम की मुख्य पार्षद और अनुमंडल पदाधिकारी सदर को भी दिया है। और सभी से इसे बचाने की सकारात्मक पहल और कार्यवाही का निवेदन किया है।