Breaking Newsबिहार

Biharअखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन वैशाली जिला कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष कुमारी गिरिजा पासवान के अध्यक्षता में भाकपा माले कार्यालय रामचौरामें संपन्न हुई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर । बैठक का संचालन संगठन के जिला सचिव डॉ प्रेम देवी ने किया, बैठक में रसोई गैस का कीमत प्रति सिलेंडर 450 रुपया निर्धारित करने, विधवा वृद्धा विकलांग और एकल महिलाओं को₹3000 प्रतिमाह पेंशन देने, लड़कियों के लिए गुणवत्तापूर्ण पीजीतक की शिक्षा मुफ्त देने, महिलाओं के लिए रोजगार की गारंटी करने, शहरी इलाकों में मनरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी कानून बनाने, हर पंचायत में सरकारी अस्पताल बनाने, महिला खिलाड़ियों के योन उत्प्रीरक भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने, महिला आरक्षण कानून ओबीसी ,ईवीसी, अल्पसंख्यक, दलित महिला को विशेष आरक्षण के साथ 2024 के चुनाव में लागू करने, स्वयं सहायतासमूह की सभी महिलाओं के लिए रोजगार का प्रबंध करने और उनके कर्ज को माफ करने आदि मांगों के समर्थन में 12 फरवरी को बिहार विधानसभा के समक्ष आयोजित प्रदर्शन को ऐतिहासिक रूप से सफल करने का निर्णय लिया गया, बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार देश को कर्ज के जाल में डुबो दिया है, अब तक के पिछले सभी प्रधानमंत्री के कार्यकाल में मात्र 55000 करोड रुपए का कर्ज था जो बढ़कर मोदी के राज में 2 लाख करोड़ से भी ज्यादा हो गया है, सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं में लगातार कटौती कर रही है जबकि कर्ज के जाल में देश को डुबोकर अपने कॉर्पोरेट मित्रों को लाभ पहुंचा रही हैं, महिलाओं पर हिंसा करने वालों को मोदी की सरकार संरक्षण देने का काम करती है, धर्म का राजनीतिकरण करके देश में सांप्रदायिक विभाजन, नफरत और उन्माद फैला रही है।

Bihar: The meeting of All India Progressive Women's Association Vaishali District Committee was held under the chairmanship of District President Kumari Girija Paswan at CPI(ML) office, Ramchaura.

अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई के दौरान भी आरएसएस ने देश की जनता के बीच फूट डालकर अंग्रेजों की सेवा करने का काम किया था, आज फिर कंपनियों की सेवा के लिए जनता की एकता को तोड़ना चाहती है, देश के संविधान और लोकतंत्र को समाप्त करके फिर से मनुस्मृति को देश में स्थापित करना चाहती है, महिला नेताओं ने संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय श्रमिक संगठनों के 16 तारीख के ग्रामीण भारत बंद और औद्योगिक तथा क्षेत्रीय हड़ताल को समर्थन देने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है।

Bihar: The meeting of All India Progressive Women's Association Vaishali District Committee was held under the chairmanship of District President Kumari Girija Paswan at CPI(ML) office, Ramchaura.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स