Bihar. Newsजिला अस्पताल की तरह बगहा अनुमंडलीय अस्पताल को विकसित करने हेतु बीएमएसईसीएल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बगहा अनुमंडलीय अस्पताल को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की तर्ज पर विकसित करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। जिस तरह से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मरीजों के लिए सुविधाएं उपलब्ध होती है, उसी प्रकार सभी चिकित्सीय सुविधाएं बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भी उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। इससे जिला मुख्यालय से अधिक दूरी पर अवस्थित बगहा अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी।
इसी के मद्देनजर आज जिलाधिकारी, कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में बीएमएसईसीएल के उप महाप्रबंधक, सागर जायसवाल, सहायक प्रबंधक, मो0 ईमाम आदि उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक में अनुमंडलीय अस्पताल में 100 बेड का आईपीडी सहित क्रिटिकल केयर यूनिट, सर्विस ब्लॉक (रसोई, लॉन्ड्री, सीएसएसडी) के निर्माण हेतु चर्चा की गई। साथ ही वर्तमान अनुमंडलीय अस्पताल को 50 बेड वाले प्रिफैब भवन में शिफ्ट करने, परिसर को सुव्यवस्थित करने, परिसर का समतलीकरण करने आदि बिंदुओं की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल को 50 बेड वाले प्रिफैब भवन में 10 दिनों के अंदर शिफ्ट कराना है। इस हेतु मिशन मोड में कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके साथ ही मदर एन्ड न्यू बर्न केयर यूनिट को भी अविलंब फंक्शनल कराना है। इस हेतु भी मिशन मोड में कार्रवाई की जाय।
100 बेड का आईपीडी सहित क्रिटिकल केयर यूनिट, सर्विस ब्लॉक (रसोई, लॉन्ड्री, सीएसएसडी) पर चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस हेतु विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा। साथ ही वरीय अधिकारियों से वार्ता भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि 100 बेड का आईपीडी संचालित होने के उपरांत बगहा अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। जिला प्रशासन द्वारा इस हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा।