Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar newsअंतर्राष्ट्रीय मूर्ति तस्करों को बेतिया पुलिस ने करोड़ों रूपय मूल्य के मूर्ति के साथ किया गिरफ्तार

गिरफ्तार दो पश्चिम चम्पारण, एक पूर्वी चम्पारण और दो नेपाल के हैं मूर्ति तस्कर

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बेतिया पुलिस ने पांच तस्करों के साथ करोड़ों रुपए की एक बहुमूल्य अष्टधातु की मूर्ति बरामद किया है।

उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि सदर एसडीपीओ मुकुल परमल पांडे के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मूर्ति तस्करों के विरुद्ध छापामारी करने का निर्देश दिया गया। टीम द्वारा पिपरपाती पुल के पास चेकिंग के दौरान 5 मूर्ति तस्करों को पीला और काले रंग की एक बहुमूल्य बुद्ध की मूर्ति के साथ धर दबोचा। मूर्ति की वजन करीब 7 किलो 695 ग्राम बताई गई है तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद मूर्ति की कीमत करोड़ों रुपए में आंकी गई है।

मुर्ति के साथ पकड़े गए तस्करों में सहोदर थाना के राजपुर लाल के स्व. हंस लाल कुशवाहा के 37 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार कुशवाहा, भिखनाठोरी के स्व. दीनानाथ साह के 42 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार साह, पूर्वी चम्पारण के रामगढ़वा बाजार के स्व. पारस प्रसाद के 32 वर्षीय जीतेन्द्र प्रसाद, और नेपाल के परसा जिले के दीपक अर्याल उम्र 37 वर्ष और जयनारायण खवास उम्र 32 वर्ष हैं। जिसमें मनोज कुमार कुशवाहा का पूर्व से ही मूर्ति तस्करी का आपराधिक इतिहास सहोदरा थाना में दर्ज है। जिनके पास से मूर्ति के साथ 5 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

छापेमारी टीम में मझौलिया थानाध्यक्ष अशोक साह, तकनीकी शाखा के राजीव कुमार रजक, दुष्यंत कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक राजीव कुमार एवं राजीव रंजन कुमार सम्मिलित रहें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स