Breaking Newsबिहार

Bihar news हरदिया टोला, बेतिया (एसएच-54) से मनुआपुल पुल तक 14 किलोमीटर डबल लेन बाईपास का शीघ्र होगा निर्माण।

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया गोविन्दगंज पथ (एसएच-54) के 5 वें किमीके स्थित हरदिया टोला से प्रारंभ होकर तिरहुत कैनाल के समानांतर होते हुए मनुआपुल-योगापट्टी पथ के 4 थे किमी तक 14 किलोमीटर लंबी बाईपास सड़क (डबल लेन- 10 मीटर चौड़ी) का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ होगा। उक्त बाईपास के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही इसका डीपीआर तैयार होगा तथा टेंडर आदि की प्रक्रिया करते हुए बाईपास का निर्माण शुरू होगा।

इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा प्रस्तावित बाईपास का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त बाईपास के निर्माण हो जाने के फलस्वरूप बेतिया शहर को ट्रैफिक दबाव एवं जाम से मुक्ति मिलेगी। प्रस्तावित बाईपास नहर के एम्बिकमेन्ट पर होने एवं इस पर लाइट की व्यवस्था रहने के कारण इस पथ का बेहतर एस्थेटिक लुक आएगा जो पर्यटन की दृष्टि से शहर को विकसित होने में काफी मददगार साबित होगा।

उन्होंने कहा कि उक्त बाईपास के निर्माण होने से एसएच-54 से होकर आने वाले यात्रियों को योगापट्टी, रतवल, बगहा, उत्तरप्रदेश राज्य जाने हेतु सुगम मार्ग प्राप्त होगा, जिससे ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों का विकास होगा। मोतिहारी एवं अरेराज से आनेवाले वाहनों को बेतिया शहर में जाने की आवश्यकता नहीं होगी एवं सभी प्रकार के वाहन उक्त प्रस्तावित सड़क से होकर उत्तरप्रदेश तक जा सकेंगे।

ज्ञातव्य हो कि यह प्रस्तावित बाईपास बेतिया-नौतन-गोपालगंज पथ, बेतिया-बैरिया-लौकरिया पथ, बेतिया-पखनाहा पथ, बेतिया-पटजीरवा पथ एवं बेतिया-योगापट्टी-नवलपुर (मनुआपुल) पथ को भी जोड़ती है।

कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, बेतिया द्वारा बताया गया कि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत पटना से वैशाली होते हुए अरेराज तक बौद्ध सर्किट फोर लेन पथ का निर्माण होना है, जिसके कारण बेतिया शहर को भारी ट्रैफिक दबाव एवं जाम का सामना करना पड़ेगा। बाईपास सड़क निर्माण होने से ट्रैफिक दबाव में जाम से बेतिया शहर को मुक्ति मिलेगी।

इस अवसर पर एसडीएम, बेतिया, विद्यानाथ पासवान, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, बैधनाथ प्रसाद सहित संबंधित कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित रहे। फोटो

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स