Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news लोकसभा के चुनाव में सांप्रदायिक, फासिस्टवादी ताकतों को मात दें – रवीन्द्र कु. ‘रवि’

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
भाकपा (माले) रेड फ्लैग की जिला कमिटी की ओर से बाल्मीकि नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से राजद प्रत्याशी दीपक यादव एवं बेतिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी को समर्थन देने की घोषणा की गई है। भाकपा (माले) रेड फ्लैग के राज्य सचिव कॉमरेड रवीन्द्र कुमार ‘रवि’, पश्चिम चम्पारण के जिला सचिव कॉमरेड महेन्द्र, हरिशंकर प्रसाद, दीपू मधेशिया, अशर्फी राम,भरत शर्मा द्वारा समर्थन देने की घोषणा से जुड़ा एक पत्र कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी को दिया गया। प्रेस रिलीज जारी कर कॉ. रवीन्द्र कु. ‘रवि’ ने कहा की दस वर्षों की शासन में नरेन्द्र मोदी की सरकार जुमलेबाजी के बल पर देश के किसान, मजदूर, छात्र ,युवाओं और गरीबों के साथ छलावा किया है।

Bihar news लोकसभा के चुनाव में सांप्रदायिक, फासिस्टवादी ताकतों को मात दें - रवीन्द्र कु. 'रवि'

मोदी ने विकास के नाम पर झूठा ढ़िढ़ोरा पिट कर सिर्फ हिन्दू, मुस्लिम के बीच नफरत फैलाकर पूरे देश को साम्प्रदायिक दंगे की आग में झोकने का प्रयास किया है। परन्तु भारतवर्ष के सभी सम्प्रदाय के लोगों ने अपनी सूझबूझ से मोदी के सोच पर पानी फेर दिया है। जिससे देश में किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हो सकी है। जो देश की सही मायने में “गंगा – यमुना” तहजीब की उपलब्धि है। आगे उन्होंने कहा कि यदि तिसरी बार गलती से भी मोदी की सरकार सत्ता में आ गई तो लोकतंत्र और संविधान का नामोनिशान भारतवर्ष की धरती से मिट जायेगा।

Bihar news लोकसभा के चुनाव में सांप्रदायिक, फासिस्टवादी ताकतों को मात दें - रवीन्द्र कु. 'रवि'

देश को बचाने के लिए भाकपा (माले) रेड फ्लैग के राज्य सचिव रवीन्द्र कु. ‘रवि’ ने बाल्मीकि नगर और बेतिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से राजद प्रत्याशी दीपक यादव और बेतिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री मदन मोहन तिवारी सहित बिहार की जनता से,केन्द्र की सांप्रदायिक,फासिस्टवादी सरकार को उखाड़ फेकने के लिए भाजपा के विरोध में मतदान करने की अपील की।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स