Breaking Newsबिहार

Bihar News:-राजापाकर। केसीआई विद्यालय में आगामी 12 अप्रैल को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर
व्यम् के अंतर्गत होने वाले नाटक धर्मयुग की तैयारी को लेकर वैशाली जिले के चर्चित निर्देशक क्षितिज प्रकाश के नेतृत्व में नाटक में भाग लेने वाले विद्यालय के बच्चों एवं अन्य कलाकारों की एक बैठक आयोजित की गई।Bihar News:-Rajapakar. A cultural program was organized in KCI School on 12th April

इस दौरान क्षितिज प्रकाश ने बच्चों को नाट्य कला की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही कहा की उनकी टीम के पवन कुमार अपूर्व, यशवंत राज एवं विवेक यादव बच्चों को नाट्य प्रदर्शन के लिए प्रशिक्षित करेंगे।इस मौके पर फैशन डिजाइनर राजीव कुमार राय ने बच्चों को नाटक में उपयोग होने वाले कॉस्टयूम के बारे में बताया। बताया कि सही कॉस्टयूम नाटक में जान डाल देता है।Bihar News:-Rajapakar. A cultural program was organized in KCI School on 12th April

संस्थान के निदेशक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं सभ्यता संस्कृति से उनके जुड़ाव के लिए विद्यालय प्रांगण में 12 अप्रैल को सांस्कृतिक कार्यक्रम व्यम् का आयोजन किया जा रहा है। मौक पर विद्यालय की सचिव चंदा कुमारी, प्रियंका , रागिनी, चंचला, अभिषेक, विराट, इशिका, मानवी, अदिति, कुणाल, सुधांशु सहित विद्यालय के कई शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स