Bihar News:-राजापाकर। केसीआई विद्यालय में आगामी 12 अप्रैल को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
व्यम् के अंतर्गत होने वाले नाटक धर्मयुग की तैयारी को लेकर वैशाली जिले के चर्चित निर्देशक क्षितिज प्रकाश के नेतृत्व में नाटक में भाग लेने वाले विद्यालय के बच्चों एवं अन्य कलाकारों की एक बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान क्षितिज प्रकाश ने बच्चों को नाट्य कला की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही कहा की उनकी टीम के पवन कुमार अपूर्व, यशवंत राज एवं विवेक यादव बच्चों को नाट्य प्रदर्शन के लिए प्रशिक्षित करेंगे।इस मौके पर फैशन डिजाइनर राजीव कुमार राय ने बच्चों को नाटक में उपयोग होने वाले कॉस्टयूम के बारे में बताया। बताया कि सही कॉस्टयूम नाटक में जान डाल देता है।
संस्थान के निदेशक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं सभ्यता संस्कृति से उनके जुड़ाव के लिए विद्यालय प्रांगण में 12 अप्रैल को सांस्कृतिक कार्यक्रम व्यम् का आयोजन किया जा रहा है। मौक पर विद्यालय की सचिव चंदा कुमारी, प्रियंका , रागिनी, चंचला, अभिषेक, विराट, इशिका, मानवी, अदिति, कुणाल, सुधांशु सहित विद्यालय के कई शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।