Bihar news. नेपाल पुलिस ने नाव सहित अड़तालीस पेटी शराब किया बरामद, बिहार लाने की फिराक में थे तस्कर

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया: इंडो नेपाल सीमा स्थित नेपाल क्षेत्र में नेपाली पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करी की शराब की खेप को छापेमारी कर बरामद किया है । बतातें चलें कि यह कार्रवाई नेपाल स्थित पकलिहवा नगरपालिका में नारायणी नदी के किनारे छुपाकर रखी गई शराब को तस्कर नाव से भारतीय क्षेत्र में भेजने की फिराक में थे । बतादें की झाड़ियों में छिपाकर रखी गई 48 पेटी शराब को गंडक नदी के रास्ते नाव के सहारे तस्कर भारतीय सीमा में ले जाने के चक्कर मे थे । लेकिन इसकी भनक नेपाल पुलिस को लग गई । जिसे छापेमारी कर नेपाल पुलिस ने बरामद कर लिया। बेलाताडी पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार पकलीहवा स्थित रामनगर पुलिस चौकी के जवानों को सुचना मिली की शराब तस्कर नाव के सहारे बिहार भेजने के लिए भरी मात्रा में शराब की पेटी पकलिहवा स्थित नारायणी नदी के किनारे छिपा कर रखी है ।इसकी सूचना मिलते ही तुरंत नदी के किनारे उक्त स्थान पर छापामारी की गई और सौफी शराब की 48 पेटी बरामद कर लिया । सूत्रों की माने तो बरामद शराब की कीमत 50 हज़ार रुपये मूल्य की बताई जा रही है।.