Bihar news : जिला परिषद वन विभाग ने भारी मात्रा में हरे पेड़ की लकड़ी के साथ ट्रक को किया जब्त

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
पश्चिम चम्पारण जिला से एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही हैं,जहा पश्चिम चंपारण में हरा वृक्ष की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है प्रतिदिन कही न कही तस्करों द्वारा तस्करी के लिए *पश्चिम चम्पारण बेतिया से हरा पेड़ पौधे काट कर पंजाब,उत्तरप्रदेश में ट्रक पर लोडिंग कर ले जाया जा रहा हैं,आखिर यह तस्करी किनके इशारे पर चल रहा हैं।
लगातार पश्चिम चम्पारण बेतिया में हरा पेड़ पौधे कट रही हैं और वन विभाग को भनक तक नहीं रहती हैं,और वन विभाग को सूचना देने पर लापरवाही का परिचय देती हैं और एफआईआर करने के धमकी भी दिया जाता हैं पत्रकारों पर आपको बता दें कि पूर्व में कई जगह से तस्करी कर रहे तस्करों की ट्रक जप्त भी की गई है। और फिर साठी थाना क्षेत्र के बेलवा से पंजाब नंबर एक ट्रक पर लोडिग कर के ले जाया जा रहा था ।
वही जानकारी लेने के लिए बेतिया डीएफओ संजीव रंजन के व्हाट्सएप पे सूचना दिए गए, तभी रामनगर वन विभाग के अधिकारी अशोक कुमार को इसकी सूचना दी गई तो त्वरित कार्यवाही करते हुए लौरिया की तरफ जा रही लकड़ी से भरा ट्रक को जब्त कर लिया है। इस संबंध में व्हाट्सएप के जरिए जानकारी देते हुए डीएफओ संजीव रंजन एवं सीएफ हेमन्त राय ने बताया कि ट्रक को जब्त कर ली गई हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।