Bihar news : युग संस्कृति न्यास संस्था द्वारा कुष्ठ आश्रम में राशन वितरित

संवाददाता :मोहन सिंह बेतिया खबर पश्चिम चंपारण ज़िला के बेतिया से है जहां दिल्ली की युग संस्कृति न्यास संस्था ने मझौलिया के कुष्ठ आश्रम पहुंच कर सभी पीड़ित परिवार के बीच राशन और जरूरत की सामग्रियों का वितरण किया है। बताया जा रहा है कि मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के वार्ड नम्बर एक स्थित कस्तुरबा कुष्ठ आश्रम में रह रहे 13 परिवार बाढ़ की मार झेल रहे थे l
जिसपर जिला प्रशासन पीड़ितो की मदद का भरोषा दिलाया था लेकिन इसी बीच दिल्ली की संस्था युग संस्कृति न्यास की टीम मझौलिया के कुष्ठ आश्रम पहुंची और यहां रह रहे सभी परिवारो के बीच सूखा राशन, मास्क आदि का वितरण किया। इसके तहत सभी परिवार को एक माह का राशन दिया गया जिसमें चावल,दाल,तेल,आलू और मास्क शामिल है।राशन पाकर सभी कुष्ठ रोगी परिवार खुश दिखे और संस्था को धन्यवाद दिया। संस्था के जिला धर्मवीर आचार्य ने बताया कि आगे भी उनकी संस्था जनहित में ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद करेगी क्योंकि कोरोना के साथ साथ बिहार के इन इलाकों में बाढ़ पीड़ितों का बूरा हाल है ।