Breaking Newsबिहार

Bihar News-युवा सजगता और सावधानी से स्मार्ट फोन का उपयोग करें : डीएम 

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार 

वैशाली /हाजीपुर।
युवा महोत्सव का हुआ शुभारंभ।

कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन ,वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 28 वां जिला स्तरीय युवा उत्सव- 2024 का आज विधिवत उद्घाटन राज नारायण सिंह महाविद्यालय, हाजीपुर में किया गया ।Bihar News-Youth should use smart phones with awareness and caution: DM

कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय द्वारा किया गया।सर्वप्रथम आगत अतिथियों का स्वागत जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, वैशाली ने कहा कि बिहार सरकार का कला, संस्कृति एवं युवा विभाग युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए कई मंच उपलब्ध करा रहा है ।
इस जिले में वैशाली महोत्सव ,महुआ महोत्सव आदि का भी आयोजन होता आया है ।उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा दिया जाना चाहिए । जिला प्रशासन स्वयं पहल लेकर अभी पिछले दिनों सरकारी स्कूलों और निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न विधाओं में समाहरणालय सभाकक्ष में प्रतियोगिता आयोजित करवाया था ।
आगे उन्होंने कहा कि वैशाली जिला में जो प्रतिभा है , वह अन्य जिलों से किसी भी दृष्टि में कम नहीं है ।
प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय या तृतीय आने से ज्यादा जरूरी है कि आपका नजरिया और व्यवहार सकारात्मक हो।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जमाने में युवा स्मार्टफोन का उपयोग सावधानीपूर्वक करें। इसे उपयोग करते समय सजग और सतर्क रहना जरूरी है।
आगे उन्होंने कहा कि कला , संस्कृति एवं युवा विभाग ने आप सब को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका दिया है। लेकिन मैं एक बात सभी प्रतिभागियों से कहना चाहता हूं कि जो विद्या प्राय: लुप्त होते जा रही है उस विद्या में भी आप अपनी सहभागिता निभा कर अपने जिले का नाम रोशन करें।
दो दिवसीय प्रतियोगिता के प्रथम दिन समूह गायन,समूह लोक नृत्य ,लघु नाटक, शास्त्रीय नृत्य ,भारतीय नाट्यम ,शास्त्रीय गायन के साथ भारतीय वाद्य वादन(एकल) सितार ,गिटार, बांसुरी, तबला , वीणा, मृदंगम, वायलिन , सारंगी , सरोद, शहनाई, दिलरुबा , हारमोनियम वादन सुगम की प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।

कथक नृत्य में खुशबू कुमारी प्रथम ,नीतू कुमारी द्वितीय तथा राखी कुमारी के तृतीय पुरस्कार स्थान प्राप्त हुआ, वही भरत नाट्यम में अंशिका कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रथम दिन का कार्यक्रम देर शाम तक जारी था।दूसरे दिन के कार्यक्रम में वक्तृता,चाक्षुष कला में चित्रकला ,हस्तशिल्प ,छायाचित्र ,मूर्ति कला सहित कविता लेखन, कहानी लेखन की प्रतियोगिता कल होगी।

Bihar News-Youth should use smart phones with awareness and caution: DM

सभी सफल प्रतिभागियों को 26.09.2024 को कार्यक्रम समाप्ति उपरांत पुरस्कृत किया जायेगा।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, एसडीएम, हाजीपुर, डीपीआरओ, आरएन कॉलेज के प्राचार्य सहित कई पदाधिकारी , कलाप्रेमी और प्रतिभागी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स