Breaking Newsअन्य राज्यबिहारवैशाली

Bihar News: मछली मारने के दौरान डूबने से युवक की मौत

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली/लालगंज प्रखंड क्षेत्र के पौरा मदन सिह पंचायत के जागोडीह गांव के वार्ड नंबर3निवासी किशन माझी के 34वर्षीय पुत्र रंजीत माझी की मौत घर के बगल मे नहर मे मछली मिरने के दौरान डूबने से मौत हो गई।पंचायत के मुखिया संजीव कुमार ऊर्फ मुन्ना सिह ने बताया कि जगह जगह जँ जमाव होने से स्थानीय लोग इधर उधर मछली मारने के लिए घुमते रहते है।ऐसे मे लोगों को नदी तालाब नहर मे गहराई कि अंदाज नही है।

 

शुक्रवार को किशन मांझी का पुत्र रंजीत माझी अपने घर के पिछे स्थित नहर मे मछली मारने गया था।इसी दौरान पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी मे चला गया।जिससे वह पानी मे डूबने लगा।आसपास के लोगो ने उसे डुबता देख हो हल्ला कर अगल बगल के लोगों को सूचना दी।जिसके बाद काफी संख्या मे स्थानीय लोग जुट गया और स्थानीय गोताखोर की मदद से काफी मशक्कत के बिद शव को नहर से बाहर निकाला गया।इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के यहां लोग ले गये जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया।जिसके बिद सराय थाना को इसकी सूचना दी गई।सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेजा गया।मृतक के माँ गुलबिया देवी पत्नी चंपा देवी बच्चे एवं अन्य स्वजनों का रोते रोते बुरा हाल है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स