Bihar News साफ सुथरे माहौल में यतीमखाना बदरिया बेतिया की नई कमिटी का हुआ गठन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर में स्थित यतीमखाना बदरिया के नई कमिटी का गठन मौलाना हसन मोआविया नदवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । संचालन सचिव प्रो0 परवेज़ आलम ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया मिल्ली काउन्सिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना अनीसुर्रहमान कासमी उपस्थित रहे ।
मंच संचालन के दौरान यतीमखाना के सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि मैं यतीमखाने की प्राथमिक सदस्यता से भी मुक्त हो रहा हूं तथा पुराने सभी ओहदेदारों से भी अपील करता हूं कि वे भी अपने आपको इस कमिटी से सुबुकदोश होकर नए लोगों को मौका दें । इसपर उपस्थित जनों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इस फैसले का स्वागत किया तथा सर्वसम्मति से नई कमिटी का गठन किया गया।
उक्त कमिटी के लिए नगर क्षेत्र से उज्जैन टोला निवासी समाज सेवी सह डीलक्स टेन्ट हाउस के प्रोपराइटर आलमगीर अशरफी, कालीबाग से इबरार अहमद, डॉ नसीम अहमद नसीम, किशुन बाग से मौलाना आमिर अरफ़ात कासमी, नयाटोला से तंजीर आलम उर्फ भट्टू, बसवरिया से म0 क़य्यूम अंसारी, गंज 1 से इम्तियाज अहमद, अस्पताल रोड से तनवीर आलम उर्फ पॉली, कोईरीटोला से वकील अहमद, छावनी से सैफुल इस्लाम सदस्य के रूप में चुने गए तथा ग्रामीण क्षेत्र से मझौलिया निवासी हाफ़िज़ मोहम्मद एकबाल, सिकटा से अनीसुर्रहमान, चनपटिया से खुर्शेद आलम, नौतन से हाफ़िज़ म0 अली, नरकटियागंज से डॉ आफ़ताब आलम, रामनगर से डॉ नौशेर आलम, मैनाटांड़ से डॉ शब्बीर अहमद, लौरिया से म0 मोहसिन, गौनाहा से म0 बदरुद्दीन और रामगढ़वा से सरपंच म0 नईमुद्दीन को चुना गया। सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि ग्रामीण क्षेत्र के जिस हिस्से से सदस्य नहीं चुने गए हैं उसे नए सदस्यों के आपसी मशवरे से चुन लिए जाएंगे। उक्त मीटिंग में पूर्वी और पश्चिमी चंपारण से काफी संख्या में मजलिसे आम के सादस्य मौजूद रहे ।
मीटिंग की समाप्ति ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना अनीसुर्रहमान क़ासमी की दुआ के बाद खत्म हुई ।