Bihar News- भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने पंचई जगदीश गांव में प्रतिवाद मार्च आयोजित की गई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर, राजापाकर । विगत 26 दिसंबर 2023को स्थानीय बटाईदार किसान रामचंद्र सहनी के ऊपर राजापाकर विद्युत विभाग के कनीयअभियंता द्वारा कृषि कार्य हेतु बिजली चोरी करने के झूठा आरोप को वापस लेने, इस एवज में 33619 रुपया के जुर्माना को समाप्त करने की मांग किया है।
इस प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि देश के आधा दर्जन राज्यों में कृषि कार्य हेतु मुफ्त बिजली किसानों को दिया जाता है, बिहार में भी कृषि कार्य हेतु 1 मीटर से दूसरे बोरिंग में इसी मीटर को लगाकर सिंचाई करने पर पाबंदी नहीं है, रामचंद्र सहनी के नाम पर पहले से कृषि कार्य हेतु बिजली मीटर है, इस मीटर को लगाकर पंचई जगदीश गांव में बटाई की जमीन पर सिंचाई कर रहे थे, उनकी अनुपस्थिति में जेईआए और मीटरखोल कर ले गए, झूठा आरोप लगा दिया गया की मीटर बाईपास करके सिंचाई किया जा रहा था, उनकी बात सच भी मान ली जाए, तो पांच कटटा जमीन में सिंचाई करने पर 33619 रुपए का जुर्माना कहां तक वाजिब है।
नेताओं ने कहा कि इस सवाल पर अधिकारियों से लेकर अदालत तक बटाईदार किसान रामचंद्र सहनी जाएंगे और संगठन उसके समर्थन में सड़क पर आवाज उठाएगी, इस कार्यक्रम में किसान नेता महताब राय, रामप्रवेश सहनी, मोहम्मद इस्लाम सा ह, मोहम्मद हाशिम, सोनेलाल साहनी, देवक राय, सोनू, अमरजीत साहनी सहित अन्य शामिल थे,