Breaking Newsबिहार

Bihar news: बेतिया के एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के कुछ घंटे बाद महिला की मौत 

संवाददाता मोहन सिंह

नगर में चल रहा है बिना निबंधन के तथाकथित फर्जी निजी नर्सिंग होम में मौत का सिलसिला जारी है इस, मामले में जहां जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग आंखें बंद किए हुए हैं वही बिहार सरकार संवेदनहीन बनी हुई है इसका नतीजा यह है कि आए दिनों ऐसे निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन के दौरान जच्चा और बच्चा का मौत होना एक साधारण बात बनती जा रही है इसी क्रम में शनिवार की सुबह नगर के काली बाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत राजगुरू चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान बच्चे की पैदाइश करा लिया गया लेकिन खून की कमी होनेसे प्रसव के कुछ घंटे बाद ही लोरिया थाने के मटियारिया ग्राम निवासी महिला मंजू देवी पति संतोष कुमार यादव की मौत हो गई महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और चीख-पुकार शुरू हो गई इसे देख घबराए क्लीनिक के कर्मियों एवं डॉक्टर ने आनन-फानन में मृत महिला के परिजनों को कुछ मुआवजे का लालच देकर महिला के शव को हटवा तो दिया लेकिन घंटों मृतिका के परिजनों द्वारा शोर शराबा होता रहा परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन के बाद महिला की बिगड़ती स्थिति को देखकर खून की कमी बताई गई उसके बाद महिला के परिजन खून देने के लिए तैयार भी हो गए लेकिन खून निकालने और चढ़ाने वाला किड नहीं होने और क्लीनिक के कर्मियों द्वारा लापरवाही किए जाने के कारण कुछ घंटे बाद ही महिला की मौत हो गई

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स