Breaking Newsबिहार

Bihar News महिला ने घरेलू विवाद से परेशान होकर की आत्महत्याः दहेज-मारपीट केस में पति जेल में बंद, 2 साल पहले हुई शादी; घरवालों से भी होता था विवाद

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

अररिया

बथनाहा थाना क्षेत्र के भठीयाही वार्ड संख्या-25 में एक महिला ने घरेलू विवाद की वजह से डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजन व स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बथनाहा थाना की पुलिस को दी।Bihar News महिला ने घरेलू विवाद से परेशान होकर की आत्महत्याः दहेज-मारपीट केस में पति जेल में बंद, 2 साल पहले हुई शादी; घरवालों से भी होता था विवाद

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की जांच में जुट गई। मृतक की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के भठीयाही वार्ड संख्या-25 निवासी मिथिलेश दास की 35 वर्षीय पत्नी रेणु देवी के रूप में हुई है।
महिला के पति मिथिलेश दास ने बताया कि उनकी पत्नी की बुआ की बेटी से 2022 में उनके छोटे भाई संजय दास के साथ शादी कराई गई थी। शादी के कुछ दिन के बाद से ही उनके छोटे भाई के द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट की जाती थी। इसे लेकर रेणु देवी और भाई संजय के साथ अक्सर विवाद होता था। इसी बीच दुर्गा पूजा के समय संजय ने बीवी से फिर मारपीट की। संजय की पत्नी अपने मायके चली गई। वहां से दहेज का केस कर दिया, केस के बाद पुलिस के द्वारा संजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।इस बात को लेकर सास-ससुर के साथ विवाद होता था, जिससे तंग आकर पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।Bihar News महिला ने घरेलू विवाद से परेशान होकर की आत्महत्याः दहेज-मारपीट केस में पति जेल में बंद, 2 साल पहले हुई शादी; घरवालों से भी होता था विवाद

बथनाहा थाना अध्यक्ष धनोज गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टिया आत्महत्या प्रतीत होता है। फिलहाल परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स