Breaking Newsबिहार

Bihar News-सांसद, विधायक और जिला प्रशासन के सम्मिलित प्रयास से केंद्रीय विद्यालय को भवन निर्माण के लिए मिली भूमि

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

 

वैशाली /हाजीपुर
हाजीपुर के माननीय सांसद, माननीय विधायक और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से केंद्रीय विद्यालय, हाजीपुर के भवन निर्माण के लिए भूमि मिल गई है।Bihar News- With the joint efforts of MP, MLA and district administration, Kendriya Vidyalaya got land for building construction

पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार ने इसके लिए हाजीपुर में गंगा पुल परियोजना की अर्जित भूमि से चार एकड़ भूमि के निशुल्क हस्तांतरण पर अपनी सहमति प्रदान कर दिया है।इस तरह केंद्रीय विद्यालय, हाजीपुर के अपना भवन का वर्षों का इंतजार खत्म होने जा रहा है।जल्द ही केंद्रीय विद्यालय निर्मित होने वाले भवन में चला आएगा। अभी केंद्रीय विद्यालय, डायट, दिघी के पुराने भवन में संचालित हो रहा है।पथ निर्माण विभाग ने निःशुल्क भूमि हस्तांतरण हेतु विभागीय सहमति से जिलाधिकारी-सह- समाहर्ता, वैशाली को अवगत करा दिया है।विभागीय सहमति के बाद समाहर्ता स्तर से अब भूमि के निशुल्क स्थानांतरण संबंधी आदेश निर्गत होगा।वर्ष 2003 में हाजीपुर में केंद्रीय विद्यालय खुला था। भूमि के अभाव में अपना भवन नहीं होने के कारण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) , दिघी में इसे खोला गया।वर्ष 2003 से ही केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए प्रयास किया जा रहा था। लेकिन प्रयास में तेजी तब आई, जब हाजीपुर के वर्तमान माननीय सांसद एवं माननीय विधायक तथा जिला प्रशासन का सम्मिलित प्रयास हुआ।

जिलाधिकारी द्वारा भवन निर्माण के लिए गंगा पुल परियोजना की अर्जित भूमि चिन्हित करते हुए इस पर विभागीय समिति का प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव को दिनांक 31 जनवरी 2025 को प्रेषित किया गया था।जिलाधिकारी के प्रस्ताव पर पथ निर्माण विभाग,बिहार सरकार ने दिनांक 16 अप्रैल, 2025 को अपनी सहमति दे दी है।इस तरह केंद्रीय विद्यालय के अपने भवन का मार्ग प्रशस्त हो गया है।जिला अतिथि गृह के सामने होटल मैनेजमेंट संस्थान के बगल में भवन निर्माण के लिए चार एकड़ की भूमि का निशुल्क हस्तांतरण हो रहा है। यहां जल्द ही भवन बनकर तैयार हो जाएगा।हालांकि डायट, दिघी, जहां केंद्रीय विद्यालय अभी संचालित है, वहां कुछ महीने पहले तक काफी जर्जर स्थिति में था।वर्ग 1 से वर्ग 4 तक की कक्षाएं बंद थी। वर्ग 1 से 4 तक में नामांकन भी बंद था।लेकिन जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधियों की पहल और सहयोग से इसका जीर्णोद्धार करवाया गयअब 2025-26 सत्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरू है। कक्षाएं भी शुरू होने जा रही हैं।Bihar News- With the joint efforts of MP, MLA and district administration, Kendriya Vidyalaya got land for building construction

वैशाली जिला के एकमात्र केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए भूमि मिलने के बाद स्थानीय लोगों में खुशी और संतोष है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स