Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news बेरोजगारों से विश्वासघात व अग्निपथ योजना के खिलाफ 29 जून को बिहार विधानसभा का घेराव करेगा, तमाम छात्र युवा संगठन- आइसा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

आइसा,आरवाइए और युथ कांग्रेस, एनएसयूआई,राजद, सीपीआइ व सीपीएम के छात्र–युवा संगठनों के संयुक्त बैनर से 29 जून को बिहार विधानसभा का घेराव करेगा.
जिसकी तैयारी में आइसा इनौस,युथ कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारियों का महाराजा पुस्तकालय बेतिया में एक बैठक सम्पन्न हुआ, बैठक में इनौस जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने
ने कहा कि बेरोजगारी की मार से तिलमिला रहे नौजवान एक ओर जहां ‘अग्निपथ’ के विरोध में मोदी शासन व भाजपा के खिलाफ अपने गुस्से का बहादुराना प्रदर्शन कर रहे हैं, वही मोदी – नीतीश सरकार का जबरदस्त दमन भी झेल रहे हैं, तो दूसरी ओर निरंकुश मोदी सरकार इस योजना को जमीन पर उतार देने पर आमादा है.
इसलिए तमाम छात्र युवा संगठनों ने तैय कर लिया है कि 29 जून को बिहार विधानसभा का घेराव कर अग्निपथ योजना की वापसी का प्रस्ताव विधानसभा से पारित करने, सभी आंदोलनकारियों की बिना शर्त रिहाई व पुलिस दमन पर अविलंब रोक लगाने की मांग करेगा,
बैठक की अध्यक्षता आइसा प्रभारी सुनील यादव ने किया, बैठक में एनएसयूआई से तौकीर अजीज,यूथ काग्रेस से महमद एजाज़ इनौस से अफाक अहमद, धर्मेन्द्र कुमार इनौस रष्ट्रीय परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी आदि नेताओं ने बैठक को सम्बोधित किया, और संकल्प लिया कि 29 जून को अधिक से अधिक छात्र युवाओं को जागरूक कर कार्यक्रम में भागीदारी करायेगा, तथा छात्र युवा से अपील करते हुए आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में बिहार विधानसभा घेराव में पटना चले,

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स