Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News स्कूल में जो भी अच्छा सीखते हैं उसको वास्तविक और व्यवहारिक जीवन में उतारना सीखें:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया वार्ड 39 के प्राइमरी स्कूल हरदिया पहुंचीं। स्कूल के कक्षा दो और चार के छात्र छात्राओं से उनके शिक्षक शिक्षिकाओं की मौजूदगी में देर तक संवाद किया।

Bihar News Whatever good you learn in school, learn to implement it in real and practical life: Garima महापौर श्रीमती सिकारिया ने छात्र छात्राओं से कहा कि अपने स्कूल में सीखी गई अच्छी बात और जानकारी को अपने व्यवहारिक जीवन में उतारना सीखें। उन्होंने कहा कि आप सभी अपनी पाठ्य पुस्तकों के चेप्टर रूप में छपे दूसरे का अनुभव पढ़ते हैं। अगर हमें अपने वास्तविक जीवन में सफलता की ऊंचाई चढ़ना है तो इसके साथ स्कूल में सीखी गई हर एक अच्छी बात को अपने व्यवहारिक जीवन में उतारना होगा। इसके साथ ही महापौर ने पाठ्य पुस्तक से संबंधित गणित और हिन्दी के अनेक सवाल किए। इसके साथ ही श्रीमती सिकारिया ने बताया कि अपने गुरुजन, माता पिता और समाज के बड़े बुजुर्ग का आदर करने की सोच आप सबके लिए बहुत उपयोगी होगी। क्योंकि मनुष्य की उत्तम सोच ही उसके सफल जीवन की सबसे मजबूत सीढ़ी होती है।

Bihar News Whatever good you learn in school, learn to implement it in real and practical life: Garima

इस मौके पर पार्षद मुनमुन देवी, ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स