संवाददाता:-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/नेहरू युवा केन्द्र वैशाली के जिला युवा अधिकारी सुश्री श्रेता सिह के दिशा निर्देश मे आज दिनांक22मार्च को विश्व जल दिवस के अवसर पर इस वर्ष के थीम,भूजल:अदृश्य को दृश्यमान बनाना।पर विश्व जल दिवस का आयोजन हाजीपुर प्रखंड के फुलहरा बाजार मे किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परियोजना अधिकारी, नमामि ग़गे परियोजना, मुनेश कुमार एवं संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रिस कुमार द्बारा किया गया।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से ज्ञान सिध विद्दालय से फुलहारा बाजार के क्षेत्र मे दोनो छोर से3 किलोमीटर पदयात्रा निकाल कर युवा मंडल के सदस्य, ग्रामीण, स्थानीय विद्दालय के बच्चों द्बारा जल संरक्षण एवं जल के सदुपयोग पर जागरूक किया गया।पद यात्रा मे मुख्य रूप से जल ही जीवन है,जल है तो कल है,हमलोगो ने ठाना है जल की हर एक बूंद बचाना है।आदि गगन चुंबी नारा से सड़क गु़जमान रहा।पद यात्रा के बाद सभी ने जल शपथ लिया एवं लोगों को जिला परियोजना अधिकारी द्बारा इस वर्ष विश्व जल दिलस के थीम को समझाया गया।और उन्हें भूगर्भ जल को किस तरह सामान्य किया जा सकता हे।

इस पर विस्तृत जानकारी दिया गया।कार्यक्रम मे युवा मंडल के सदस्य, ज्ञान सिध विद्दालय के निदेशक मे एजाज आदि शिक्षक एवं विद्दालय के बच्चे, ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।