Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News : भीषण शीतलहर एवं कला के की ठंड पर भारी पड़ा मतदान

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
भीषण शीतलहर, कड़ाके की ठंढ व बर्फीली हवा पर भारी पड़ा मतदान । नगर निकाय चुनाव के चुनाव के दूसरे चरण में 28 दिसंबर को सुबह से ही कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के बीच मतदान केंद्रों पर मतदान देने के लिए लाइन लगी रही और लोग अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
सुबह 12:00 बजे के पहले तक मतदान की गति धीमी रही और 12:00 बजे के बाद गति पकड़ी जो शाम 5:00 बजे तक चलती रही । नगर निगम क्षेत्र मे मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। प्राय सभी केंद्रों पर जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी ।बेतिया नगर निगम क्षेत्र में 50 से 55% मतदान होने का अनुमान है। वहीं लोरिया नगर पंचायत में भी चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।