Bihar News-विकास मित्र मतदान प्रतिशत बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं : डीएम

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर ।
आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में जिला के सभी 334 विकास मित्रों के साथ बीका (BICA) में बैठक हुई
सबसे पहले जिला पदाधिकारी ने विकास मित्रों का स्वागत करते हुए कहा कि विकास मित्रों ने विकास कार्यों के साथ-साथ हमेशा प्रशासन के लिए एक मददगार के रूप में ग्रासरूट लेवल पर काम किया है। उन्होंने कहा कि वैशाली की धरती विश्व के प्रथम गणतंत्र की धरती है। इसलिए आप और हम सभी मिलकर इस लोकसभा चुनाव में मतदान को 66% से ऊपर ले जाएं । उन्होंने विकास मित्रों से कहा कि जितने भी महादलित टोला है, वहां सभी जाएं और देखें कि किस टोला में पिछले चुनाव में वोटिंग प्रतिशत कम रहा है और सामाजिक तत्वों की पहचान कर प्रशासन को अवगत कराएं। डराने धमकाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गांव टोला में संदेश फैलाइए की स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन की तैयारी मुकम्मल है। आप इसमें सहभागी बने ।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री बिनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री शम्स जावेद अंसारी, अपर समाहर्ता (आपदा) श्री मनोज कुमार सिंह, तीनों अनुमंडलों के अनुमंडल अधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी , जिला जन संपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।