Breaking Newsबिहार
Bihar News: विजिलेंस ने घुसखोर सी आई को दबोचा, घुस मे ले रहा था 50हजार रूपया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।हाजीपुर के दिग्घी से है जहां सीआई कुमार मनीष को विजिलेंस ने दबोचा है।निगरानी ब्यूरो की टीम उनके आँफिस और घर पर रेड कर रही है।वही निगरानी ब्यूरो ने कुमार मनीष को अपने साथ लेकर पटना के लिए रवाना हो गयी है।जानकारी के मुताबिक निगरानी ब्यूरो की टीम ने घुसखोर सीआई को 50हजार रूपये के साथ दबोचा है।जानकारी के अनूसार घुसखोर अंचल निरीक्षक को हाजीपुर के नवीन सिनेमा के पास से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तारी के बाद सरकारी कर्मी के दिग्घी स्थित आवास पर भी छापेमारी चल रही है।वही सराय के थाने के मनीभकुरहर मे भी आरोपी के पैतृक घर एवं मनीष के संस्थान मे छापेमारी हो रही है।
फोटो संलग्न