Breaking Newsबिहार

Bihar News–शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के द्वारा वैशाली जिला के विभिन्न विद्यालयों का किया गया निरीक्षण

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर

आज सुबह में विद्यालय खुलते ही के के पाठक अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के द्वारा जिलाधिकारी वैशाली के साथ वैशाली जिला के हाजीपुर एवं राजापाकर प्रखंड के कुल 6 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मध्य विद्यालय सुभई में मानक के अनुरूप वर्ग संचालन नही पाया गया एवं अन्य अनियमितता भी पाई गई जिस पर वहां के प्रधानाध्यापक को तत्काल निलम्बित करने का निर्देश देते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई करने की बात कही गयी।


पाठक के द्वारा प्राथमिक विद्यालय रजौली का निरीक्षण किया गया। इस विद्यालय में कुल 5 शिक्षक पदस्थापित हैं परंतु बच्चों का नामांकन 80 पाई गई। इस पर उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए तत्काल सभी शिक्षकों का वेतन बंद करने का निर्देश दिया और स्थिति में सुधार नहीं होने और बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि नहीं होने पर वहां से शिक्षकों को अन्य जगह स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया।


पाठक के द्वारा निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए एवं शौचालय सहित विद्यालय परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय।

Bihar News--शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के द्वारा वैशाली जिला के विभिन्न विद्यालयों का किया गया निरीक्षणनिरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी वैशाली भी उपस्थित थे। डीपीओ स्थापना के द्वारा बताया गया है कि मध्य विद्यालय शुभई के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स