Bihar News ~ वारिजा जायसवाल बनी अंडर-13 बालिका शतरंज विजेता

संवाददाता(मोहन सिंह)बेतिया
भागलपुर जिला शतरंज संघ के द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्वर्गीय तारिणी प्रसाद रैपिड जूनियर अंडर -15 शतरंज प्रतियोगिता 25 और 26 मई आयोजन हुआ । इस प्रतियोगिता में पश्चिम चंपारण जिला के शतरंज खिलाड़ी वारिजा जायसवाल सहित बिहार के विभिन्न जिलों से जूनियर वर्ग में 56 खिलाडियों ने भाग लिया।
जिसमें बेतिया के पश्चिम चंपारण जिला अंडर -15 विजेता वारिजा जायसवाल ने 7 चक्रों के मैच कुल 5 अंक बनाये और संयुक्त पांचवी रैंक मिला।इस प्रतियोगिता के विजेता बेगूसराय के अर्थ भारद्वाज के 7 चक्र में कुल 6 अंक बनाये और ओपन में अंडर 15 के विजेता बने। जिससे वारिजा ने मात्र एक अंक कम बनाय नहीं तो प्रतियोगिता के विजेता बनती।वारिजा जायसवाल को अंडर 13 बालिका कैटेगरी में पहला रैंक मिला प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारत शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष सह अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव अंतर्राष्ट्रीय आर्बीटर धर्मेन्द्र कुमार, विशिष्ट अतिथि न्यूरोलोजिस्ट डॉ पंकज कुमार, डॉ पम्मी रॉय, भागलपुर शतरंज संघ के अध्यक्ष शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिंह, प्रतियोगिता के प्रायोजक नेहा कुमारी एवं श्री संतोष कुमार के द्वारा वार वारिजा जायसवाल को ट्रॉफी और ई सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। शतरंज अकादेमी के संस्थापक सह प्रशिक्षक शाहिद हुसैन, निर्देशक नवीन जायसवाल जी , मुख्य संरक्षक डॉ मोहम्मद गुलजार जी, , कुंदन शांडिल्य जी , मुकेश कुमार जी, रंजीत प्रसाद, मनोरंजन सिन्हा आदि खेल प्रेमियों ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाईऔर शुभकामनाएं दी है।