Bihar News- अज्ञात वाहन ने युवक को रोदा घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत
संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /बिदुपुर स्टेशन ।बरांटी थाना अंतर्गत एन एच 322 स्थित राधारमण चौक पर रात्रि लगभग 1बजे रात को अज्ञात वाहन युवक को रौदते हूए फरार हो गया।
फाइल फोटो देवकांत कुमार
मिली जानकारी के अनुसार युवक बरूआ निवासी नरेश राय का पुत्र देवकान्त कुमार के रूप मे पहचाना गया।देवकान्त कुमार के पिता नरेश राय झारखंड मे दारोगा के पद पर पदस्थापित है।देवकान्त के परिजनो का कहना है कि देवकान्त कुमार अपने रिस्तेदार रहिमापुर से बारात बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र के डेवाचौक पर गया था।उसी बाराती मे युवक गया था।उसी बाराती से अपने बाईक से घर बरूआ जा रहा रहा था।जब वह बिदुपुर स्टेशन के राधारमण चौक पर किसी अज्ञात वाहन ने उस युवक को कुचलते हूए फरार हो गया।उस समय रोड सुनसान था।किसी बरांटी थाना को सूचना दिया।बरांटी थाना अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया।युवक का पहचान उसके बाईक के नवंबर से घर का पता चला।बरांटी पुलिस उसके परिजन को सूचना दिया।तबतक शव को पुलिस ने अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।।मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे भी है।देवकान्त कुमार की जैसे ही मरने का खबर सुना।परिवार मे चित्कार कर रोने लगा।मृतक के परिजनों और पत्नी एवं बच्चे सब को रोते रोते बुरा हाल हो गया है।
फाइल फोटो देवकांत कुमार
मृतक के पिता झारखंड मे दारोगा के पद पर है।उन्हे सूचना दिया गया है।वे बेटे की मरने की खबर सुनकर हताहत है और वे झारखंड से अपने घर बरूआ आ रहे है।