Bihar News–केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्या नंद राय ने लाभार्थी संवाद में कई जगह केंद्र योजनाओं की जानकारी दी

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/पातेपुर- जब तक सहयोग नहीं होता है । तब तक कोई आंदोलन संपन्न नहीं होता है। आजादी मिली जन सहयोग से, 77में सरकार बनी जन सहयोग से मोदी जी की सरकार बनी जन आशीर्वाद से
उक्त बातें पातेपुर लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा।
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न स्थानों केंद्रीय गृह राज्य मंत्री लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में विस्तार रूप से किया चर्चा। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं पर उजियारपुर लोक सभा और पातेपुर विधानसभा में चलाए गए, मातृ वंदना योजना, आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री आवास,, शौचालय, गैस कनेक्शन, वृद्धा पेंशन, सड़क, फ्री राशन आदि पर विस्तार रूप से एक एक कर गिनाया।इस मौके पर हाजीपुर विधायक पातेपुर विधायक, भाजपा जिला अध्यक्ष, पातेपुर महंत, समाजसेवी, मुखिया समेत सैकड़ों लोगों ने जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के मंगलवार को पहुंचे गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का डभैछ में सबसे पहले महादलित विकास भवन उद्घाटन करने के बाद पैक्स गोदाम उद्घाटन के बाद लाभार्थी संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधान मंत्री के योजनाओं को गिनाया .कार्यक्रम की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष रंजीत चैधरी ने किया जबकि संचालन स्थानीय विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन उर्फ लखेन्द्र पासवान ने किया.इस अवसर पर हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ,दीक्षा ग्रुप एंड कंपनी निदेशक अमित कुमार उर्फ मिंटू सिंह,पूर्व मुखिया देवेंद्र राय,जिला पार्षद सागर सहनी,चुचु मिश्रा,भाजपा नेता अजब लाल साह के अलावे चारों मंडल अध्यक्ष मौजूद थे .पैक्स अध्यक्ष रंजीत चौधरी द्वारा मंच पर मौजूद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय विधायक लखेन्द्र पासवान,एवम सभी को अंग वस्त्र देकर समानित किया.मंत्री जी उसके बादट तीसी औता ,निलोरुकुन्दपुर,बरडीहा तुर्की,एवम पातेपुर में मठ पर संबाद पातेपुर महंथ विश्वमोहन दास के नेतृत्व में किया गया जहाँ केंद्रीय मंत्री ने केंद्र की विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक गिनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दर्जनों योजना चलाई जा रही है जिसमें किसान सम्मान योजना,महिला प्रसव योजना,गरीब के लिए मुफ्त अनाज योजना,आदि 70 से अधिक योजना शामिल है.मैं उजियार पुर के सांसद होने के साथ कारण क्षेत्र का विकास और खास कर पातेपुर के विकास के लिए कटिबद्ध है।