Breaking Newsबिहार
Bihar News: वाहन चेकिंग अभियान के तहत तीन हजार रूपये के चालान काटे गये

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर-बढते अपराध पर नियंंत्रण को लेकर राजापाकर की पुलिस ने सोमवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।थाना क्षेत्र के शनीचर हाट,कुशवाहा चौक,हाईस्कूल चौक,महावीर चौक व एन एच 322पर एस आई पंकज कुमार, एस आई अमर लाल कटारिया, एएसआई मनोज कुमार व पप्पू कुमार ने पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया।ईस दौरान क्ई वाहनो को जप्त किया गया तो क्ई वाहन चालकों को सुसंगत धारा के अतर्गत चालान काटे ग्ए।इधर वाहन चेकिंग होने से दोपहिया वाहन चालकों के बीच हड़कंप मच गया और वाहन चालक इधर उधर भागने लगे।
मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभ चलाया जा रहा है।