Bihar News–निर्वाचक सूची की पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के अंतर्गत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी द्बारा निरक्षण किया

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर। गया।यशपाल मीणा के द्वारा निर्वाचक सूची की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि निर्वाचक सूची में महिलाओं का अनुपात एवं युवा वर्ग का प्रतिनिधित्व अपेक्षाकृत कम है। जनगणना के अनुसार जिला का सेक्स रेशियो जहां 895 है वही निर्वाचक सूची में यह अनुपात 875 है, जो काफी कम है। इसको लेकर जिलाधिकारी के द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से विशेष अभियान प्रारंभ कराया गया है जिसमें छूटे हुए महिलाओं का नाम जोड़ा जाना है एवं इसके साथ-साथ 18-19 आयु वर्ग के युवा जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है उनका भी नाम जुड़वाना है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा आईसीडीएस के डीपीओ और सभी सीडीपीओ के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक कर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्र में सेविकाओं के माध्यम से महिला एवं युवा वर्ग का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। कई जगह सेविका बीएलओ का कार्य भी कर रही हैं। सेविका के माध्यम से नाम जोड़ने संबंधी प्रपत्र 6 को इकट्ठा कर उस क्षेत्र से संबंधित बीएलओ अथवा प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय को उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया गया है।
मतदाता सूची पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के क्रम में बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर निर्वाचनों का सत्यापन किया गया है। उक्त सत्यापन के क्रम में मतदाता सूची में नाम जोड़ने,सूची से नाम हटाने एवं संशोधन संबंधी प्रपत्रों को एकत्रिकरण तथा डिजिटाइजेशन के कार्य की समीक्षा नियमित रूप से की जा रही है।
आज वैशाली समाहरणालय सभागार में प्राप्त आवेदनों के ऑनलाइन निष्पादन के लिए निर्धारित प्रक्रिया पर एक कार्यशाला का आयोजन कर सभी ईआरओ और एईआरओ को प्रशिक्षण दिया गया और सभी से उदाहरण के तौर पर एक-एक प्रविष्टि की ऑनलाइन सत्यापन करवाई गई। कार्यशाला में जिलाधिकारी,अपारसमाहर्ता एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी वैशाली भी उपस्थित थे