Breaking Newsबिहार

Bihar News-“प्रशासन गांव की ओर” पहल के अंतर्गत आज दिनांक 24-12-24 को पटेढ़ी बेलसर प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में कुल 253 आवेदन प्राप्त किए गए जिसमें से 140 आवेदनों का निष्पादन किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर। दिनांक के 21-12- 24 से 24-12-24 तक चलने वाले प्रशासन गांव की ओर अभियान अंतर्गत कुल 714 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से कुल 389 आवेदनों का निष्पादन किया गया।

उप विकास आयुक्त वैशाली ने प्रशासन गांव की ओर पहल के महत्व को रेखांकित करते हुए यह बताया कि सरकार की यह पहल इसलिए है कि आम जनों को अपनी शिकायतों के निष्पादन हेतु सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े तथा प्रशासन स्वयं उनके दरवाजे पर पहुंचकर उनकी शिकायतों का निवारण करें। इसके साथ ही उन्होंने सभी विभागों के पदाधिकारी को यह निर्देश दिया कि जिन आवेदनों का निष्पादन अभी तक नहीं हो सका है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने हेतु आवश्यक कदम उठाएं ।

Bihar News- Under the "Administration towards the village" initiative, a total of 253 applications were received in all the panchayats under Patedhi Belsar block today on 24-12-24, out of which 140 applications were executed.ग्रामीण जनों ने इस पहल को अत्यंत जनउपयोगी बताते हुए इसकी सराहना की।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स