Breaking Newsबिहारबिहार: बेतिया
Bihar news पोखर में डूब कर दो युवा सगे भाइयों की मौत

संवाददाता : मोहन सिंह बेतिया

शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे नगर के उत्तरवारी पोखर में दो युवा सगे भाइयों की डूबकर मौत हो गई जिसने छोटे भाई रोहित कुमार उम्र करीब 22 वर्ष को लोगों ने पोखर से निकाल लिया जिसकी धुकधुकी चल रही थी अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई जबकि बड़ा भाई लालू साह उम्र करीब 24 वर्ष का शव देर शाम तक नहीं निकाला जा सका था इसकी खोज एसडीआरएफ की टीम द्वारा की जा रही थी यह दोनों युवक काली बाग ओपी क्षेत्र के तुरहा टोली वार्ड नंबर 10 निवासी शुरधन साह के पुत्र बताए गए हैं बताया जाता है बड़ा भाई लालू पोखर में कूद गया और डूबने लगा बड़े भाई को डूबते देख बचाने के लिए छोटा भाई रोहित पोखर में कूद गया और वह भी पानी में डूब गया बड़े भाई के पोखर में कूदने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है




