Bihar news:-5मार्च2022को दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुआ

संवाददाता राजेंद्र सिंह
वैशाली/नेहरू युवा केन्द्र वैशाली द्बारा आज दिनांक5मार्च2022को दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हूआ।कार्यक्रम का विधिवत उद्धाटन संयुक्त रूप से जिला आरक्षी अधीक्षक मनीष,अनुमंडल पदाधिकारी अरूण कुमार, जिला खेल ओमप्रकाश कुमार, जिला युवा अधिकारी सुश्री श्रेता सिह, कार्यक्रम एवं लेखा पर्यवेक्षक केदारनाथ सिह, जिला खेल संघ के अध्यक्ष रवीन्द्र सिह, जिला परियोजना अधिकारी(नमामि ग़गे परियोजना)मुनेश कुमार आदि द्बीप प्रज्जवलित कर किया।उद्धाटन के पश्चात जिला पुलिस अधीक्षक मनीष आदि द्बारा बारी बारी से कबड्डी खिलाड़ी से परिचय प्राप्त किया।तथा पुलिस अधीक्षक मनीष द्बारा भगवानपुर एवं हाजीपुर के कबड्डी टीम के बीच टाँस उछाल कर खेल को शुरू कराया।पुलिस अधीक्षक द्बारा बताया गया कि हमे सभी क्षेत्रों मे अपना अपना हूनर रखना चाहिए।शिक्षा के साथ साथ खेल भी बहुत जरूरी है।हाथो मे शारिरिक एवं बौद्धिक विकास हेतू चलते रहना चाहिए।क्योंकि जीवन को आनंद पुर्वक जीने के लिए फिट रहना जरूरी है।फिट रहने के लिए खेलना जरूरी है अनुमंडल पदाधिकारी द्बारा भी युवाओं को संबोधित करते हूए बताया गया कि आज अच्छा लगता है कि आप लोग गांव गांव से प्रखंड स्तरीय मुकाबला जीतकर जिला स्तरीय मे पहुंचे है।
आप खेल उर्जा साथ खेले एवं जीते क्योंकि खेल मे जीत ओर हार दोनों का अलग अलग महत्व होता है।जीत की खुशी अलग होती है लेकिन हार मे भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है।प्रथम दिल के मेच मे वाँलीबाँल बालक,कबड्डी बालक400मीटर दौड़ बालक,ऊँची बालक,लंबी कूद आदि खेल का आयोजन किया गया।400मीटर दौड़ मे उदेश कुमार, बिदुपुर प्रथम मोहम्मद अहसान भगवानपुर, द्बितीय सोरभ कुमार जंदाहा, तृतीय लंबी कूद मे रोशन कुमार, बिदुपुर प्रथम अभिषेक कुमार, राजापाकर द्बितीय मोहम्मद नफीस पातेपुर, तृतीय स्थान प्राप्त किए।कार्यक्रम मे नेहरू युवा केन्द्र एवं सरकारी विद्दालय द्बारा प्रतिनियुक्त शिक्षक आदि उपस्थित रहे।
प्रशासनिक सहायक सिकंदर दास,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नीतीश कुमार द्बारा किया गया।