Bihar News : व्यवसाई से रंगदारी मांगने वाले दो अपराधी लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार

संवाददाता. मोहन सिंह बेतिया नरकटियागंज के चूड़ा व्यवसाई विनोद जायसवाल से मोबाइल द्वारा 20 लाख रुपैया रंगदारी मांगने वाले दो रंगदारो को नरकटियागंज पुलिस ने धर दबोचने मे सफलता पाई है उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गत 3 जुलाई को मोबाइल द्वारा चुड़ा व्यवसाई से अज्ञात अपराधियों ने 20 लाख रुपैया रंगदारी की मांग किया था इस मामले में व्यवसाई के आवेदन पर शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया इस मामले का उद्भेदन करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर
इस मामले का शीघ्र उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान के क्रम में तकनीकी सहायता प्राप्त किया गया इस दौरान पता चला कि रंगदारी मांगने के मामले में प्रयुक्त किया गया मोबाइल का भारत धूम नगर में है सूचना के आलोक में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु धूम नगर मलदहिया रोड के रामनगर मोर पुलिया के पास से दो लोगों को लोडेड देशी पिस्तौल
एक जिंदा कारतूस 35 पीस नशीली गोली एवं रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल सहित दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया पूछताछ के क्रम में उप दोनों अपराधियों ने रंगदारी मांगे जाने की बात स्वीकार कर लियाइसके साथ ही गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने यह भी स्वीकार किया कि यह लोग बेतिया नरकटियागंज और गोरखपुर के बीच ट्रेनों में चाय में नशीली गोली मिलाकर यात्रियों के सामान चोरी कर लेते थे गिरफ्तार अपराधियों में शिकारपुर थाना के पुरानी बाजार निवासी मनीष कुमार पिता रामेश्वर सोहनी एवं रामनगर थाना क्षेत्र के सगुनी राम जानकी चौक निवासी रमेश साह पिता बिंदास साह शामिल है गठित टीम में प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन शिकारपुर के पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता तकनीकी शाखा के प्रभारी खालिद अख्तर एवं दरोगा अरविंद कुमार स्वतंत्र माझी आदि शामिल थे