Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news ट्रक ने बाइक सवार को रौदा, एक की मौत 1 गंभीर रुप से घायल

संवाददाता (मोहन सिंह) बेतिया

शुक्रवार को नगर के छावनी के पास खड़ी ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया जिससे घटना स्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई। वही एक व्यक्ती गंभीर रुप से घायल हो गया हैं।

Bihar news: Truck ran over bike rider, one dead, one seriously injured

घटना की सुचना पर पहुंची बेतिया पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए बेतिया जीएचसीएच अस्पताल भेज दिया। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि घायल गुलफाम अंसारी जो कि पोलंबर मिस्त्री का कार्य करता है बाइक से आर्यन कुमार पोलम्बर मिस्त्री को छोड़ने छावनी जा रहा था। छावनी में रेलवे गुमटी बंद होने के कारण ओवरब्रिज के नीचे खड़ा था। उसी दरम्यान एक खड़ी ट्रक ढ़ुल गई और अपने चपेट में ले लिया।इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से बानूछापर हाजमा टोला वार्ड 27 निवासी रामायण साह के 19 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हों गई। वहीं पोलंबर मिस्त्री गुलफाम अंसारी गंभीर रुप से घायल हो गए हैं जिनका उपचार बेतिया जीएमसीएच अस्पताल में जारी हैं।

Bihar news: Truck ran over bike rider, one dead, one seriously injured

वहीं आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर आगजनी कर सड़क जाम किया जिससे घंटो आवागमन बाधित रहा। मौके पर कालीबाग, मनुआपुल एवं बानुछापर थाने की पुलिस मामले को शांत कराने में जुटे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स