Bihar News-हाजीपुर जिला विधिज्ञ संघ भवन परिसर में अधिवक्ता प्रवीण कुमार झा की अध्यक्षता मे आतंकी हमले मे शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर
भाजपा बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा हरेश कुमार सिंह के संचालन में अधिवक्ताओं ने पुलवामा 2.0 के तहत जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में शहीद खुफिया अधिकारी सहित 28 लोगों की आतंकी गोलीबारी में हुई शहादत पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं एक सभा का आयोजन किया।
अधिवक्ता प्रवीण कुमार झा ने कहा कि आतंकी गोलीबारी में इजरायल एवं इटली के पर्यटक भी भारतीय लोगों के साथ शहिद हुए हैं भारत सरकार को मुंहतोड़ जवाब आतंकी संगठनों एवं पनाहगारों को देनी चाहिए। संचालन करते हुए भाजपा नेता अधिवक्ता हरेश कुमार सिंह ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स बता रही है कि सेना की वर्दी और नक़ाब पहने आतंकियों ने पर्यटकों से नाम, पहचान पत्र चेक कर कलमा पढ़वाया, पैंट उतरवाई तथा जो मुस्लिम नहीं थे उन्हें गोली मार दी पुलवामा 2.0 के पाक समर्थित दहशतगर्दों को इजराइल की शैली में जवाब देने की आवश्यकता है एवं भारत सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि सिंधु जल संधि स्थगित करना बहुत बड़ा कदम है जिसे सिंधु नदी प्रणाली के नाम से भी जानते हैं। इसमें कुल छः नदियां हैं – सिंधु,झेलम,चिनाब,राबी,व्यास और सतलुज नदी है जिसका एरिया 11.2 लाख किलोमीटर है जिसमें 47%जमीन पाकिस्तान,39% जमीन में भारत,8% चीन एवं 6% जमीन अफगानिस्तान में है एवं करीब 30 करोड़ लोग सीधे प्रभावित होते हैं। भारत ने 19 सितंबर 1960 को कराची में वर्ल्ड बैंक की मध्यस्थता में सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर भारत के प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू एवं पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान ने किया था। जिसपर रोक लगा कर भारत सरकार ने स्वागत योग्य कदम उठाया है।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं ने वैशाली जिला प्रशासन पर भी धंटो सड़क जाम एवं अंचल तथा प्रखण्ड में आम लोगों को होने वाली समस्याओं जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी सहित आम लोगों को केंद्र सरकार तथा भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए निःशुल्क लाभकारी योजनाओं को बिचौलिए से मुक्त कराने में असफल रहने पर आक्रोश व्यक्त किया। इस अवसर पर अधिवक्ता गिरधारी पंडित, जितेन्द्र कुमार मिश्रा, दीपक कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, श्याम नाथ सुमन, अनीषचन्द्र गांधी, वीरेंद्र शर्मा, विनय सिंह, रितेश कुमार, शैलेश कुमार, विजय कुमार विनीत, विनय कुमार झा, शंभू सिंह, अमरेन्द्र कुमार, रामाकांत भारती, चंद्र मोहन सिंह, डॉ वीरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, इन्द्रजीत नारायण सिंह, मनीष उपाध्याय, रमेश सिंह चन्देल,महान कुमार, अजय यादव,फैयाजुद्दीन अहमद, कुमार राजेश बख्शी सहित काफी संख्या में उपस्थित अधिवक्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगांव हमले में शहीद खुफिया अधिकारी एवं पर्यटकों की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित की।