Bihar News कार्यक्रम पदाधिकारियों एवं रोजगार सेवकों को दिया गया भुवन जिओ-मनरेगा एप्लिकेशन का प्रशिक्षण

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण
पश्चिम चंपारण बेतिया, मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यक्रम पदाधिकारियों एवं रोजगार सेवकों को भुवन जिओ-मनरेगा एप्लिकेशन का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उपविकास आयुक्त बेतिया, सुमित कुमार (भा०प्र०से०) द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं रोजगार सेवकों को मनरेगा योजना अंतर्गत किये जा रहे नए कार्यो का Geo tagging एवं geo fencing भुवन जिओ-मनरेगा मोबाइल ऐप के माध्यम से करने से सम्बंधित बारीकियों की जानकारी दिया गया।
अब 10 अगस्त 2025 इस नए एप से Geo tagging एवं geofencing का कार्य पंचायत रोजगार सेवक द्वारा किया जाएगा।
उपविकास आयुक्त महोदय द्वारा बताया गया कि मनरेगा योजना अंतर्गत किये जा रहे कार्यो का जिओ-टैगिंग एवं जिओ टैगिंग हेतु भुवन ऐप के नए वर्जन का उपयोग 10 अगस्त 2025 से अनिवार्य रूप से किया जाना है जिससे योजना के कार्यो में अधिक स्पष्टता आएगी।
उक्त बैठक में निदेशक (रा०नि०का०) पुरषोत्तम त्रिवेदी, अकील गनी (एम०आई०एस० पदाधिकारी), जिला वित्तिय प्रबंधक, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता मनरेगा आदि उपस्थित रहे।