Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News आज की सशक्त नारी घर और समाज की रीढ़ है- नीता श्री

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

इनरव्हील क्लब बेतिया के द्वारा राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग, चनपटिया में छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Bihar News आज की सशक्त नारी घर और समाज की रीढ़ है- नीता श्री
क्लब की प्रेसीडेंट श्रीमती नीता श्री ने बताया कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने हेतु क्लब के द्वारा समय-समय पर विद्यालयों, संस्थाओं में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम किये जाते है।

Bihar News आज की सशक्त नारी घर और समाज की रीढ़ है- नीता श्रीइसी क्रम में आज कुमारबाग विद्यालय में छात्राओं के बीच बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और पर्यावरण सुरक्षा विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही माहवारी स्वच्छता प्रबंधन और नारी सशक्तिकरण विषय पर चर्चा किया गया। नीता श्री ने छात्राओं को नारी सशक्तिकरण के बारे में बताते हुए कहा कि आज की सशक्त नारी घर और समाज की रीढ़ है। नारी हरेक क्षेत्र में पुरुषों के साथ साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रही है और स्वालंबी होकर परिवार और खुद को खुशहाल बना रही है। इसलिए आप सभी छात्राएं मन लगाकर पढ़िए और आगे बढिये। ताकि आपकी कामयाबी दूसरों के लिए मिसाल बन जाये। क्लब की पूर्व प्रेसिडेंट श्रीमती पूनम झुनझुनवाला ने छात्राओं को बालिका शिक्षा की महत्ता को समझाते हुए कहा कि हम सभी जानते है कि एक पुरुष पढ़ता है तो सिर्फ एक व्यक्ति पढ़ता है लेकिन एक महिला पढ़ती है तो कई पीढ़ी पढ़ती है। इसलिए सभी लड़कियों को अवश्य पढ़ना चाहिए, ताकि स्वयं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सबल बना सकें।
वही क्लब की सदस्या सुश्री मेरी आडलीन ने छात्राओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया। इस विषय पर छात्राओं ने अपनी बात रखी और माहवारी से जुड़ी कई प्रकार के भ्रम, समस्याओं के बारे में प्रश्न पूछी और इसके समाधान से अवगत हुई। कार्यक्रम के अंत मे इनरव्हील क्लब के द्वारा सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Bihar News आज की सशक्त नारी घर और समाज की रीढ़ है- नीता श्रीइस अवसर पर क्लब की सदस्या श्रीमती रेणु शर्मा, श्रीमती तारा सोमानी, डॉ० अंजली मिश्रा, श्रीमती मोना पोदार, शिक्षिका डॉ० रानी कुमारी, स्वर्णलता भारती, रितु झा सहित अन्य उपस्थित हुई।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स