Breaking Newsबिहार

Bihar News-आज बरांटी गांव के वार्ड नंबर 5 मे कबाड़ी खाने से रेल पटरी का लौह रेल पुलिस ने भाड़ी मात्रा मे बरामद किया

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /बिदुपुर स्टेशन, बरांटी ।आज रेल पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि बरांटी गांव के वार्ड नंबर 5 मे मक ई पोद्दार ने बिनदेसर साह के मकान मे कबाड़ी खोले हूए है।उसी कबाड़ी मे रेल पटरी का लौक भारी मात्रा मे रेल पुलिस ने बरामद किया।स्थानीय लोगो का कहना है मक ई पोद्दार भागकर रेलवे के पोखर मे छिपा हूआ था ।

Bihar News- Today the railway police recovered a large amount of iron from a scrap yard in ward number 5 of Baranti village. पुलिस ने पोखर से मक ई पोद्दार को गिरफ्तार किया है।जैसा कि सूत्र बता रहे है कि रेल पटरी का लौक लगभग 220 पीस बरामद हूआ है।सूत्रों से खबर मिला है कि मक ई पोद्दार चोरी का सामान भी खरीदता है और बरांटी मे जमीन भी खरीदता है।मक ई पोद्दार नशीला पदार्थ का भी कारोबर करता है।लोगो का आरोप यह भी है कि मक ई पोद्दार दो नंबर का सामान खरीद बिक्री किया करता है।स्थानीय लोग इससे परेशान रहा करते है।जबकि बरांटी थाना कुछ ही पर स्थित है फिर भी कबाड़ी खाना मे दो नंबर का धंधा खूलेआम चल रहा है।इसका शिकायत बरांटी थाना को कितना बार कहा गया लेकिन इसका असर नही हूआ।लेकिन आज कबाड़ी कबाड़ी खाना का गोरख धंधा का उजागर रेल पुलिस ने कर दिया है यह घटना दिन के लगभग 4 बजे की है।Bihar News- Today the railway police recovered a large amount of iron from a scrap yard in ward number 5 of Baranti village.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स