संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा इसमें भाग लेते हुए सभी निवेशकों को फिट इंडिया वोट इंडिया का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि योग मात्र एक व्यायाम नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी हमे स्वस्थ रहने , तनाव मुक्त रहने में सहायक है। इसलिए योग को अपने दिनचर्या में शामिल करें ।

स्वस्थ नागरिक के साथ साथ सजग मतदाता बनें । उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया किया कि विगत लोक सभा निर्वाचन 2024 में जिस तरह जिला में लोगों के द्वारा भारी संख्या में मतदान किया गया था , उस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आगामी विधान सभा चुनावों में अपना मत के अधिकार का अवश्य प्रयोग करें।