Breaking Newsबिहार

Bihar News-आज बकरीद की पूर्व संध्या पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर वैशाली की जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने हाजीपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वरीय प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च किया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर

इस दौरान उन्होंने जामा मस्जिद सहित कई महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Bihar News-Today, on the eve of Bakrid, Vaishali District Magistrate Mrs. Varsha Singh conducted a flag march with senior administrative and police officials in various areas of Hajipur city to maintain law and order. निरीक्षण के दौरान उनके साथ उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार, एएसपी श्री
प्रेम सागर, डीपीआरओ श्री नीरज, एसडीएम, सदर श्री रामबाबू बैठा, एसडीपीओ श्री ओम प्रकाश, ओएसडी श्री विशाल, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुशील कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।Bihar News-Today, on the eve of Bakrid, Vaishali District Magistrate Mrs. Varsha Singh conducted a flag march with senior administrative and police officials in various areas of Hajipur city to maintain law and order.

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स