Breaking Newsबिहार

Bihar News-आज जिलापदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह व पुलिस अधीक्षक वैशाली श्री ललित मोहन शर्मा द्वारा हाजीपुर के हरिवंशपुर ईवीएम/ वीवीपैट वेयरहाउस संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

 

वैशाली /हाजीपुर

साथ ही पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में स्थापित सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग,सतत निगरानी एवं डीवीआर की रिकार्डिंग नियमित रूप से संचालित रखने का निर्देश दिया।

Bihar News-Today, District Magistrate Mrs. Varsha Singh and Superintendent of Police Vaishali Mr. Lalit Mohan Sharma jointly inspected the Harivanshpur EVM / VVPAT warehouse in Hajipur and took stock of the security arrangements as per the standards set by the Election Commission.

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ईवीएम वेयरहाउस का समय -समय पर निरीक्षण का निर्देश है इस क्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने ईवीएम वेयरहाउस पहुंच कर वहां निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानको के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।

Bihar News-Today, District Magistrate Mrs. Varsha Singh and Superintendent of Police Vaishali Mr. Lalit Mohan Sharma jointly inspected the Harivanshpur EVM / VVPAT warehouse in Hajipur and took stock of the security arrangements as per the standards set by the Election Commission.

निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी वैशाली सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स