Breaking Newsबिहार

Bihar News–आज दिनांक:-29/01/2023 को हाजीपुर प्रखंड वार्ड सदस्य उप मुखियां संघ की बैठक ग्रामपंचायत अफजलपुर धोबघटी मे बैठक का आयोजन किया गया

संवाददाता : राजेंद्र सिंह

वैशाली/हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र अफजलपुर धोबघठी पंचायत मे आज वैशाली जिला वार्ड सदस्य संघ महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सविता कुमारी के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे प्रखंड वार्ड सदस्य संघ की अध्यक्षता अजय कुमार राय ने की।Bihar News-- Today date:- On 29/01/2023 meeting of Hajipur Block Ward Member Deputy Heads Association was organized in Gram Panchayat Afzalpur Dhobghati

बैठक मे उपस्थित तेजनारायण सिह,रंजन यादव,दीपक कुमार राय,अरविंद यादव,सरिता देवी,शीला देवी,प्रभु कुमार,रामविलास राय,रवि कुमार राय,संतोष राय,मीणा देवी,खुशबू राय,हरिनारायण, अमोद राय,विमल कुमार सिंह, श्वेताम्बर कुमार,शालिनी सुदीन कुमार,सनोज राय,संजय राम,आदि वार्ड सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किया।Bihar News-- Today date:- On 29/01/2023 meeting of Hajipur Block Ward Member Deputy Heads Association was organized in Gram Panchayat Afzalpur Dhobghati

इस बैठक मे 13 पंचायत के वार्ड सदस्य इस बैठक मे भाग लिया।सभी पंचायतों के वार्ड सदस्य का कहना है कि मुखिया मनमानी पर उतर गया है।वार्ड सदस्यों का आरोप है कि मुखिया प्रधानमंत्री आवास योजना मे मनमानी ढंग से पैसे का उगाही करता है।वार्ड सदस्य का कहना है कि वार्ड सदस्यों को मानदेय की राशि को बढाने।पंचायत मे आमसभा होना सुनिश्चित की जाएं।ग्राम पंचायत कार्यकारणी की बैठक समय से कराने।पंचायत कार्यालय मे पंचायत पदाधिकारी का बैठना।आर,टी,पी,एस,काउंटर को नियमित खोलना।अरक्षक एवं अनुसरण की राशि यथाशीघ्र भुगतान करने आदि मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन प्रखंड कार्यालय पर करने का निर्णय लिया गया है।प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रख पंचायत राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव,तकनीकी सहायक रोजगार, सेवक एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी द्बारा वार्ड सदस्यों को प्रताड़ित किया जाता है।और पंचायतों मे विकास का काम नही हो रहा है।मेरा सरकार से सवाल है कि आखिर पंचायतों मे भ्रष्टाचार क्यो हो रहा है।प्रधानमंत्री आवास योजना मे लाभुकों से कही पर तीस हजार रूपया वसूला जाता है कही पर बीस हजार रूपया लाभुकों से वसूला जाता है।शौचालय मे प्रति लाभुकों से दो हजार लिया जाता है।हर पंचायतों मे भ्रष्टाचार से भरा हूआ है।सहदुलहपुर सातन पंचायत के वार्ड नंबर 06 मे नाला निर्माण मे गलत सामग्री के विरोध करने पर ग्रामीण वसंत कुमार चौधरी को जे ई एवं मुखियां द्बारा उसे पकड़ कर कट्टा थमा दिया गया।और जेल भिजवा दिया गया।जो व्यक्ति अभी तक सलाखो के अंदर बद है।वार्ड सदस्यों का कहना है कि मुखियां और प्रखंड के अधिकारी द्बारा पंचायत मे भ्रष्टाचार करवाया जा रहा है।मुखिया का कहना है का कहना है कि वार्ड सदस्यों का कोई जरूरत नही है।जैसे दयालपुर पंचायत के मुखिया इंन्दू देवी का पति सचिव के पद पर है बिदुपुर प्रखंड मे उसका कहना है का वार्ड सदस्य को सिर्फ सिगनेचर करना है।Bihar News-- Today date:- On 29/01/2023 meeting of Hajipur Block Ward Member Deputy Heads Association was organized in Gram Panchayat Afzalpur Dhobghati

पंचायतों मे काम कराने का अधिकार नही मुखियां सारा काम करेगा।मेरा सवाल करना है आरोप लगाना मेरा अधिकार क्षेत्र मे नही है।जनता के कथनानूसार समाचार लिखा गया है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स