Bihar News-आज विद्युत संबंधी समस्याओं के निदान को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर सोनपुर में लगाई जायेगी शिविर

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सारण/सोनपुर ।
सोनपुर । विद्युत विभाग लगातार उपभोक्ताओं के समस्याओं को निदान करने के लेकर कई कदम उठा रहे हैं । इसी क्रम में प्रत्येक माह की द्वितीय शनिवार को अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड कार्यालय परिसर में विद्युत संबंधित समस्याओं के निदान के लेकर शिविर लगाई जाएगी ।
उक्त बात की जानकारी देते हुए सोनपुर विद्युत विभाग के एसडीओ शंभू कुमार ने शुक्रवार को बताया कि विद्युत से संबंधित समस्याओं को निदान करने के लेकर शिविर लगाया जायेगा एवं नए घरेलू कनेक्शन लेने एवं कृषि कार्य हेतु नए कनेक्शन लेने के लेकर हर पंचायत में शिविर तिथि वार लगाई जा रही जिसमें उपभोक्ताओं को विधुत से संबंधित समस्याओं को निदान कर सके ।
उपभोक्ता अपनी समस्याओं को लिखित आवेदन पत्र शिविर में जमा करेंगे । यह शिविर प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में लगाई जाती है।