Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News पानी का बहाव ग्रामीण क्षेत्र में नहीं हो, इसके लिए तत्कालीक व्यवस्था के तहत डी सेफ में एक बांध (पगडंडी) का किया जा रहा है निर्माण

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

विगत दिनों बैरिया प्रखंड अंतर्गत पूजहां के पास उच्च जलस्तर के कारण पीडी रिंग बांध लगभग 34 मीटर में क्षतिग्रस्त हो गया था। बांध क्षतिग्रस्त की सूचना पर जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय तत्क्षण वहां पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिए और कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।Bihar News To prevent water from flowing into the rural areas, a dam (footpath) is being constructed in D Safe under the immediate arrangement

जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में क्षतिग्रस्त बांध का निर्माण कर यातायात सुचारू करने की दिशा में तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही नदी का पानी गांव में नहीं जाय, इस हेतु भी कार्य किया जा रहा है।

Bihar News To prevent water from flowing into the rural areas, a dam (footpath) is being constructed in D Safe under the immediate arrangement

कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन प्रमंडल द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। पानी का बहाव ग्रामीण क्षेत्र में नहीं हो, इसके लिए तत्कालीक व्यवस्था के तहत डी सेफ में एक बांध (पगडंडी) तैयार किया जा रहा है। रास्ता अवरूद्ध होने के कारण सुरक्षात्मक सामग्री मंगाने में काफी कठिनाई हो रही है, इसके बावजूद आज हर हाल में डी सेफ का बांध (पगडंडी) निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा ताकि पानी के बहाव को रोका जा सके।।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स