Bihar News-तिरहुत स्नातक निर्वाचन 2024 : कर्मी और सुरक्षा बल हुए रवाना

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
हाजीपुर, 4 दिसंबर।
बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन -2024 के लिए कल यानि 5 दिसंबर को मतदान होगा।
इसमें तिरहुत कमिश्नरी के मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, और शिवहर जिला के वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।वैशाली जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 37640 है।मतदान का समय सुबह 8 बजे से संध्या 4 बजे तक है।
जॉइंट ब्रीफिंग हाजीपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में हुआ।
जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान करने के लिए कृतसंकल्पित है।मतदान की तैयारी पूरी हो गई हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती करते हुए विभिन्न मतदान केंद्रों पर कर्मी और पुलिस को रवाना कर दिया गया है।पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय ने ब्रीफिंग में कहा कि सभी अपने कार्य मुस्तैदी और ईमानदारी से करें। कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस पदाधिकारी सहित करीब दो हजार पुलिस बल की प्रति नियुक्ति की गई है।
प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।
आज प्रखंड कार्यालय, हाजीपुर परिसर से मतदान सामग्री के साथ मतदान पदाधिकारियों को मतदान केंद्र पर भेजा गया।वैशाली जिला में मतदान केंद्रों की संख्या 48 है।समाहरणालय सभा कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष काम करने लगा है। इसका दूरभाष संख्या है : 06224 -260220 तथा 06224 – 260229 दिनांक 5 दिसंबर को मतदान संपन्न कराने के उपरांत सभी पीठासीन पदाधिकारी द्वारा पोल्ड मतपेटिका को निर्वाची पदाधिकारी, तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सह आयुक्त, तिरहुत प्रमंडल ,मुजफ्फरपुर (एमआईटी मुजफ्फरपुर) में संग्रहित किया जाएगा।
दिनांक 9 दिसंबर को मतगणना एमआईटी,मुजफ्फरपुर में होगा।