Breaking Newsबिहार

Bihar News-भरपुरा पहलेजाघाट जंक्शन के नाम से टिकट मिलते हैं क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

सारण /सोनपुर ।
1 मार्च 2024 से भरपुरा पहलेजाप घाट स्टेशन के नाम से टिकट मिलना हुआ शुरू

सोनपुर । सोनपुर रेल मंडल के सोनपुर — पाटलिपुत्रा रेलखंड के भरपुरा पहलेजाघाट जंक्शन के नाम से टिकट 1 मार्च 2024 से टिकट काटना शुरू हो गया। इस खुशी व उमंग में शुक्रवार को भरपुरा ग्रामवासियों के साथ क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने स्टेशन पर पहुंचकर एक -दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाते हुए।

Bihar News-Tickets are available in the name of Bharpura Pehle Jaghat Junction, a wave of happiness among the area residents. ग्रामीणों ने कहा कि भरपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया स्वर्गीय वीरेंद्र प्रसाद वर्मा के साथ भरपुरा वासियो के सपना साकार हुआ। जिनके प्रयास से इस स्टेशन का नाम भरपुरा स्टेशन रखा गया। 3 फरबरी 2016 में इस स्टेशन का नाम पहलेजाघाट जंक्शन था । अब इस स्टेशन का नामांकरण व टिकट भरपुरा पहलेजाघाट जंक्शन के नाम से टिकट मिलना शुरू हो गया। भरपुरा नाम जोड़ने के लेकर जन आंदोलन ,रेल चक्का जाम व रेलवे विभाग के अधिकारियों ,बिहार सरकार सहित रेल मंत्री तक के माँग पत्र सौपते हुए मांग की गई थी। 8 वर्षों तक लंबी लड़ाई व विभागीय अधिकारीयो से मांग करते-करते शुक्रवार के सपना लोगों की सकार की ।

Bihar News-Tickets are available in the name of Bharpura Pehle Jaghat Junction, a wave of happiness among the area residents.

इस सपना को पूरा करने में सारण सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी, एमएलसी महाचंद्र प्रसाद सिंह सहित रेलवे विभाग के अधिकारियों व रेल मंत्री को ग्रामीणों ने खुशी का जशन मनाते हुए धन्यवाद दिया । इस मौके पर समाजसेवी सत्येंद्र सिंह ,पत्रकार संजीत कुमार ,गोविंद बल्लभ, समाजसेवी संजय सिंह ,समिति प्रतिनिधि डॉ रंजीत कुमार सिंह ,टुनटुन सिंह, श्यामू ,सोनू सिंह ,अर्जुन कुमार, शुभम ,रितेश,विनय सिंह,सुनील सिंह,नंदन सिंह,पप्पू सिंह, आयुष ,रणविजय,मटरू सिंह,संजय कुमार, सहित समस्त भरपुर ग्रामवासी एवं स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन मास्टर नृपेंद्र कुमार, सहायक स्टेशन मास्टर शत्रुघन कुमार, नवरत्न कुमार वाइट मैन ,सिग्नल मैन रणधीर प्रसाद, स्टेशन परिसर में खान पान के सामग्री बेचने वाले मजदूर व क्षेत्र के सैकड़ो लोग मिठाई खाकर खुशी का जश्न मनाया ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स