Bihar news चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ तीन चोर गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
गुप्त सूचना के आधार पर नगर पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ तीन चोरों को धर दबोचा है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया के पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के संतघाट पुल के पास चोरी की मोटरसाइकिल लेकर एक लड़का बिक्री करने हेतु आया है।

सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठन कर तत्क्षण कार्यवाही कराई गई। जिसमें बैरिया के हाट सरैया का 20 वर्षीय राजन कुमार को चोरी की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार राजन ने अपनी चोरी में संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने कुछ दोस्तों का नाम व चोरी के मोटरसाइकिल के संबंध में बताया गया। साथ ही अन्य चोरी को बरामद करवाने की बात टीम को बताई। जिसके पश्चात उसके निशानदेही पर श्रीनगर थाना के बैजुआ दियारा के बलिस्टर मुखिया के घर से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की गई एवं बैरिया हाट सरैया के नंद लाल के घर से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। बरामद होने के साथ ही बलिस्टर मुखिया व नंदलाल कुमार को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। छानबीन के पश्चात तीनों अपराधियों की कई कांडों में आरोपित होने की खुलासा हुई। बरामदगी व गिरफ्तारी को लेकर नगर पुलिस ने कांड संख्या 57/22, 24/01/22 दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, अवर निरीक्षक मुमताज आलम, अनिरुद्ध कुमार पंडित, उदय कुमार पासवान, सहायक अवर निरीक्षक पंकज सिंह, हिरण प्रसाद गोड़ के साथ नगर थाना के रिजर्व सशस्त्र गार्ड सम्मिलित रहें।





