संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
चनपटिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बनाते समय तीन अपराधियों को एक देशी कट्टा और चार जिन्दा कारतूस के साथ धर दबोचा है।

उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधिक्षक उपेन्द्र नाथ बर्मा ने बताया कि उन्हे गुप्त सूचना मिली कि चनपटिया थाना के बनकट ग्राम निवासी इकबाल अहमद उर्फ राजा के घर कुछ अपराधी इकट्ठा होकर अपराध की योजना बना रहे हैं।
सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर चनपटिया थाना के खर पोखरिया निवासी मुकेश कुमार यादव पिता विनोद यादव पोखरिया निवासी संजय कुमार उर्फ मनु कुमार पिता नयन कानू एवं शेख शब्बीर पिता शेख हबीब को धर दबोचा।
पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक बड़ा चाकू तथा एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।

पुलिस टीम में सदर पुलिस निरीक्षक मुनीर आलम, चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार, पुअनि सतेन्द्र कुमार, प्रशिक्षु दरोगा मंटू कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।