Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news तीन अपराधी आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

चनपटिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बनाते समय तीन अपराधियों को एक देशी कट्टा और चार जिन्दा कारतूस के साथ धर दबोचा है।

Bihar news तीन अपराधी आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार

उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधिक्षक उपेन्द्र नाथ बर्मा ने बताया कि उन्हे गुप्त सूचना मिली कि चनपटिया थाना के बनकट ग्राम निवासी इकबाल अहमद उर्फ राजा के घर कुछ अपराधी इकट्ठा होकर अपराध की योजना बना रहे हैं।

सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर चनपटिया थाना के खर पोखरिया निवासी मुकेश कुमार यादव पिता विनोद यादव पोखरिया निवासी संजय कुमार उर्फ मनु कुमार पिता नयन कानू एवं शेख शब्बीर पिता शेख हबीब को धर दबोचा।

पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक बड़ा चाकू तथा एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।

Bihar news तीन अपराधी आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार

पुलिस टीम में सदर पुलिस निरीक्षक मुनीर आलम, चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार, पुअनि सतेन्द्र कुमार, प्रशिक्षु दरोगा मंटू कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स