Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News 50 लाख रुपया रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी आनंद किशोर साह से मोबाइल पर 50 लाख रुपया रंगदारी मांगने वाले और नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देने वाली तीन रंगदार को मुफस्सिल पुलिस ने धर दबोचा है।

Bihar News Three criminals arrested for demanding extortion of Rs 50 lakh

उक्त जानकारी देते हुए सीडीपीओ -1 ने बताया कि 2 नवंबर को आनंद किशोर साह की मोबाइल पर मोबाइल नंबर 8979146744 से 50 लाख रुपया रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी गई थी। इस मामले में पीड़ित आनंद किशोर ने मुफस्सिल थाने में एक प्राथमिक की दर्ज कराया था। कांड के अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने तीन रंगदारों को गिरफ्तार किया है।

Bihar News Three criminals arrested for demanding extortion of Rs 50 lakh गिरफ्तार अपराधियों में साथी थाना के वृंदावन निवासी सफीउल्लाह 28 वर्ष पिता इमरान शेख एवं रामनगर थाना के मेघवल मठिया निवासी शेख साहब 35 वर्ष पिता स्वर्गीय शेख बादशाह तथा रामनगर थाना के चूड़ीहरवा निवासी संदीप चौधरी 24 वर्ष पिता स्वर्गीय धुरंधर चौधरी शामिल है। पुलिस नाम के पास से एक मोबाइल एवं सिम भी बरामद किया है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स